News

नैनीताल के आज 4 मई के प्रमुख ‘नवीन समाचार’

Spread the love
इस समाचार को बिना पढे, सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

सौरभ, भगवत व सुनील बने क्रिकेट, फुटबॉल व हॉकी कोच

नैनीताल। नैनीताल जिला मुख्यालय के तीन खिलाड़ियों को कोच की जिम्मेदारी दी गई है। जिला खेल अधिकारी राशिका सिद्दीकी ने बताया कि स्थानीय बालक-बालिकाओं की प्रतिभा को तराशने के लिए कोचों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर के तल्लीताल निवासी क्रिकेट खिलाड़ी एवं डीएसबी परिसर नैनीताल के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ रावत को क्रिकेट टीम का कोच बनाया है। इसी तरह फुटबॉल के लिए भगवत मेरे को और हॉकी के लिए सुनील कुमार को कोच बनाया गया है। तीनों खिलाड़ियों के कोच बनने पर नगर के खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है। कहा गया है कि नगर के युवा क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी से संबंधित शिविर में प्रतिभाग कर प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो वह डीएसए नैनीताल से फार्म ले सकते हैं।

भवाली के मनीष ने लेफ्टिनेंट बनकर किया नाम रोशन

नवीन समाचार, भवाली, 4 मई 2023। भवाली के एक होनहार युवा मनीष रावत ने भारतीय सेना ने लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार, नगर एवं जनपद व प्रदेश का नाम रोशन किया है। बीते शनिवार को चेन्नई स्थित ओटीआई यानी ऑफिसर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में एक वर्ष के प्रशिक्षण के उपरांत मनीष की तैनाती जाट रेजिमेंट में हुई है।

मनीष ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएड लेक्स इंटर नेशनल भीमताल से तथा इसके बाद पंतनगर विश्वविद्यालय से 2020 में मत्स्य विज्ञान से स्नातक किया है। इसके उपरांत सीडीएस परीक्षा पास कर वह लेफ्टिनेंट बने हैं। मनीष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय पिता महेश रावत, दादा कुंदन सिंह रावत, मां रोशनी रावत और गुरुजनों के आशीर्वाद को दिया है। यह भी पढ़ें :

नैनीताल की बेटी अपूर्वा बनीं सेना में लेफ्टिनेंट

लोक गायिका वीना तिवाड़ी को दिया गया ‘लोक प्रकृति सम्मान’

नैनीताल। सुप्रसिद्ध लोक गायिका वीना तिवाड़ी को लोक प्रकृति संस्था द्वारा ‘लोक प्रकृति सम्मान’ से अलंकृत किया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. दीपक मेहता ने बताया कि श्रीमती तिवाड़ी को यह सम्मान उनके द्वारा लोक गायकी में गिए गए अमूल्य योगदान को देखते हुए उनकी इच्छा पर उनके आवास पर प्रदान किया गया। इस दौरान उन्हें शॉल ओढ़ाया गया तथा सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

उल्लेखनीय है कि वीना तिवाड़ी आकाशवाणी की एक प्रतिष्ठित कलाकार रही हैं। उन्होंने ‘झन दिया बौज्यू छाना बिलौरी, लागनी बिलौरी का घामा’, ‘ओ परूवा बौज्यू चप्पल के ल्याछा यास’, ‘बाट लागी बारात चेली बैठ डोली मा’ व ‘फूल बुराँशी को कुमकुम मारो आज’ जैसे लोकप्रिय गीत गाकर उन्हें अमर बना दिया था। श्रीमती तिवाड़ी ने कहा कि यह सम्मान पाकर वह गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। वर्तमान में करीब 73 वर्ष की उम्र में भी वह आज भी सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहती हैं। इस अवसर पर माया मेहरा, अर्जुन मेहरा, त्रिभुवन बिष्ट, आनंद बोरा, हेम पंत, दयाल पांडे, एसडी साहिल आदि लोग उपस्थित रहे। सुनें वीना तिवाड़ी का गया गीत ‘झन दिया बौज्यू छाना बिलौरी’:

कूटा ने तुलसी पडियार के निधन पर दुःख जताया

नैनीताल, एसएनबी। कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने विश्वविद्यालय की कार्य परिषद के पूर्व सीनेट सदस्य तथा डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद पडियार की

माता तुलसी पडियार के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है। दुःख व्यक्त करने वालों में कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, डॉ.नीलू लोधियाल उपाध्यक्ष, डॉ.विजय कुमार महासचिव, डॉ.संतोष कुमार उपसचिव, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.अनिल बिष्ट डॉ. युगल जोशी, डॉ. रितेश साह, डॉ. नागेंद्र शर्मा व डॉ. आशीष तिवारी आदि शामिल हैं।

भावाधस युवा मोर्चा की नगर इकाई का हुआ गठन

नैनीताल। भावाधस यानी भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज-भीम के युवा मोर्चा की भवाली इकाई का गठन किया गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी यश आर्य को, उपाध्यक्ष विवेक कुमार, सचिव दीपांशु कुमार, उपसचिव आयुष प्रसाद, सगठान मंत्री विवेक राजपूत एवं मीडिया प्रभारी सागर कुमार को बनाया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्ष राजन वाल्मीकि ने की। इस अवसर पर युवा मोर्चा नैनीताल के अध्यक्ष गौरव हार्पर तथा सचिव गौरव एवं संरक्षक बाबू लाल जी भी उपस्थित रहे। चमोली के ब्लॉक प्रमुख की गिरफ्तारी की मांग, सभी जिलों में आंदोलन की धमकी

नैनीताल। ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रियल संघ ने जनपद चमोली के देवाल विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक विनय गुसाई के साथ मारपीट, गाली गलौच एवं अपशब्दो का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष केपी मेहता व महामंत्री इमरान अंसारी ने घटना की निंदा करते हुए बताया कि इस घटना से संगठन के समस्त सदस्यों में अत्यधिक रोष व्याप्त है। इस मामले में उन्होंने चमोली के जिलाधिकारी को पत्र भेजकर चमोली से ब्लॉक प्रमुख की गिरफ्तारी एवं कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है। साथ ही इस प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही ना किये जाने पर समस्त जनपदों में आंदोलन की चेतावनी दी है ।

यह भी पढ़ें :

(Saurabh, Bhagwat and Sunil become cricket, football and hockey coaches, saurabh, bhagavat va suneel bane kriket, phutabol va hokee koch, Bhawali’s Manish made his name bright by becoming a lieutenant, bhavaalee ke maneesh ne lephtinent banakar kiya naam roshan, Formation of city unit of Bhavdhas Yuva Morcha, Kuta mourns the demise of Tulsi Padiyar, ‘Lok Prakriti Samman’ given to folk singer Veena Tiwari, bhavadhaas yuva morcha kee nagar ikaee ka gathan, kuta ne tulasee padiyaar ke nidhan par jataaya shok, lokagaayika veena tivaaree ko diya gaya lok prakrti sammaan,)

Leave a Reply