Sports Nainital

नैनीताल राजभवन मे आयोजित ज्यूरिस गवर्नर्स गोल्फ कप प्रतियोगिता में न्यायाधीशों ने भी खेला गोल्फ, परिणाम भी घोषित

Spread the love
इस समाचार को बिना पढे, सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

-मृणाल भारती का कब्जा, राहुल कृष्णन रहे उपविजेता, राज्यपाल ने किया शुभारंभ
नवीन समाचार, नैनीताल, 29 अप्रैल 2023। नैनीताल राजभवन में शनिवार को ज्यूरिस गवर्नर्स गोल्फ कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नैनीताल राजभगवन में पहली बार 4 वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में मृणाल भारती विजेता. व राहुल कृष्णन उपविजेता रहे।

महिला वर्ग में मधु शर्मा विजेता व जसरीन कौर अलग उप विजेता, न्यायाधीशों के वर्ग में न्यायाधीश एन वाजरी विजेता व मनमोहन उपविजेता जबकि लोंगेस्ट ड्राइव वर्ग में राहुल कृष्णन विजेता व राकेश खन्ना उपविजेता रहे।

नैनीताल के पर्यटन व्यवसायियों से मिले राज्यपाल, वीआईपी कल्चर को हतोत्साहित करने की मांग भी उठाई, राजभवन में पहली बार हवन-यज्ञ !

इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के राज्यपाल सेवानिविृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने प्रतियोगिता का टी-ऑफ कर किया। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के तीन न्यायाधीश सहित 28 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। राज्यपाल के नैनीताल पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

प्रतियोगिता के दौरान नैनीताल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी, न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा, न्यायमूर्ति मनमोहन, न्यायमूर्ति नवीन चावला, न्यायमूर्ति एन वजीर के साथ ही डीएम धीराज गर्ब्याल व एसएसपी पंकज भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें :

(Judges also played golf in the Juris Governors Golf Cup competition held at Nainital Raj Bhavan, results also announced, naineetaal raajabhavan me aayojit jyooris gavarnars golph kap pratiyogita mein nyaayaadheeshon ne bhee khela golph, parinaam bhee ghoshit)

Leave a Reply