Crime Karrwai

नैनीताल में अचानक सक्रिय हुई पुलिस, 25 वाहनों को किया सीज (Police karrwai)

Spread the love
इस समाचार को बिना पढे, सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 जून 2023। (Police karrwai) नैनीताल पुलिस ने पर्यटन नगरी में सुगम यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 25 वाहनों को सीज कर दिया है। मुख्य मार्ग के किनारे खड़े इन वाहनों को क्रेन से उठाकर पुलिस लाइन नैनीताल के मैदान में भेजा गया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल शहर में सुगम यातायात व्यवस्था को बनाए रखने हेतु एसएसपी श्री पंकज भट्ट के आदेशानुसार एसपी कानून व्यवस्था एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्र के दिशा-निर्देशन एवं नगर क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित के पर्यवेक्षण में नैनीताल सर्किल क्षेत्र के अंतर्गत यातायात सेल नैनीताल, कोतवाली मल्लीताल एवं थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा शहर के अंदर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध पूरे दिन अभियान चलाया गया।

इस दौरान निर्धारित पार्किंग स्थलों के अतिरिक्त अन्यत्र मुख्य मार्गो में वाहनों को पार्क करके यातायात व्यवस्था को अवरुद्ध करने वाले कुल 25 वाहनों को सीज कर रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित मैदान में खड़ा किया गया। इनमें 16 चौपहिया एवं 9 दोपहिया वाहन सम्मिलित हैं। नगर क्षेत्राधिकारी सुश्री दीक्षित ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध भविष्य में भी नियमानुसार पुलिस कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल: एक कार पर करीब एक दर्जन धाराओं में कार्रवाई सीज, चालक भी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला (Police karrwai)

-शराब पीकर वाहन चलाने में वाहन सीज चालक गिरफ्तार
नवीन समाचार, नैनीताल, 28 अप्रैल 2023। थाना तल्लीताल पुलिस ने क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित के निर्देशन में वाहन चेकिंग करते हुए तल्लीताल डांठ चौराहे पर एक अल्टो कार संख्या यूके04एजे-6933 को सीज कर इसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस की ओर से बताया गया है कि इस कार जांच के लिए रोका गया तो वाहन चालक अनुज कुमार पुत्र पूरन राम निवासी हरिनगर तल्लीताल शराब के नशे में वाहन को तेजी व लापरवाही से चला रहा था। पुलिस ने उसे रोककर उस का मेडिकल परिक्षण कराया तो परीक्षण में उसके द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई।

इस पर उसके वाहन को मोटर यान अधिनियम की धारा 3, 181, 39, 192, 183, 184, 185, 202, 146, 196 व 207 के तहत सीज कर दिया तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई अतिरिक्त उप निरीक्षक संदीप नेगी व चीता मोबाइल प्रभारी वरिष्ठ आरक्षी शिवराज राणा के द्वारा की गई।

यह भी पढ़ें :

(Tag : Nainital: Action seized on a car in about a dozen sections, driver also arrested, know the whole matter, ek kaar par kareeb ek darjan dhaaraon mein kaarravaee seej, chaalak bhee giraphtaar, jaanen poora maamala)

Leave a Reply