Crime News

मां-बाप ने कलेजे के टुकड़ों को दूर पढ़ने भेजा, वह महंगे शौकों में ऐसे फंसे कि सट्टेबाज बन गए, उनसे 70 से अधिक शराब की बोतलें भी बरामद

Spread the love

नवीन समाचार, देहरादून, 25 अप्रैल 2023। (Parents sent for study, they got trapped in expensive hobbies that became bookie) कैंट कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने पांच छात्रों को आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि वह अपने महंगे शौको को पूरा करने के लिए सट्टेबाजी करते थे। यह भी पढ़ें : नैनीताल: छात्रा गुमशुदा, तलाशने में करें मदद

एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि शहर के पंडितवाडी क्षेत्र में सद्भावना कुंज के पास एक मकान में कालेज के कुछ छात्र आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाने की सूचना मिली थी।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी डालनवाला अभिनव चौधरी के देखरेख में कोतवाली कैन्ट व एसओजी की संयुक्त टीम ने बताए गए घर पर दबिश दी। इस दौरान बिहार के बेगूसराव वैशाली जनपद निवासी 23 वर्षीय आदित्य व हर्षकुमार तथा 20 वर्षीय प्रणव कुमार डालर व आमिर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। यह भी पढ़ें : नैनीताल : फिर डूबे दो युवक, मौत

उनके पास से ऑनलाइन सट्टे में इस्तेमाल किये जा रहे सात मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, रजिस्टर, 23 हजार रुपये नगद व अन्य समान बरामद किये गये। मकान की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को आरोपितों के पास से 70 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा व चंडीगढ़ मार्का भी बरामद हुई। यह भी पढ़ें : नैनीताल की बेटी का विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन..

पूछताछ में आरोपित आदित्य ने बताया कि वह सभी मूलरुप से बेगूसराय बिहार के रहने वाले है तथा देहरादून में रह कर अलग-अलग काँलेजो से पढाई कर रहे है । महंगे शोक पूरा करने के लिए वह आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा खिलाते हैं। यह भी पढ़ें : नैनीताल की बेटी का विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन..

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply