Crime

12वीं की छात्रा ने ट्यूशन टीचर के साथ कर दी वारदात…

Spread the love
इस समाचार को बिना पढे, सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 27 अप्रैल 2023। (12th class student did incident with tuition teacher) बदले दौर में अपराध व अपराधी किसी सीमा में सीमित नहीं रहे। देहरादून में 12वीं कक्षा की एक छात्रा द्वारा दुस्साहसिक घटना को अंजाम देते हुए अपने साथी के साथ मिलकर अपनी ट्यूशन की शिक्षिका के घर में चोरी करने का खुलासा हुआ है। यह भी पढ़ें : नैनी झील में तैरता मिला शव…

पीड़ित शिक्षिका परिवार सहित एक शादी समारोह में शामिल होने रुड़की गई हुई थी। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर दोनों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे आभूषणों व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपितों को चोरी किए आभूषणों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें : हद है, पति-पत्नी ने हनी ट्रैप से शिक्षक को फंसाया, कमरे में ले जाकर बनाया अश्लील वीडियो

मामला देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। मामले के अनुसार बुधवार 26 अप्रैल को विरेंद्र कुमार निवासी चकशाह नगर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 20 अप्रैल को अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह शामिल होने के लिए रुड़की गए थे। वहां से 5 दिन बाद जब वह अपने घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और अज्ञात चोर ने उनके घर की अलमारी में रखी जेवहरात और अन्य सामान चोरी कर लिया था। यह भी पढ़ें : जिम कॉर्बेट पार्क क्षेत्र में जिप्सी पर झपटी बाघिन, मुश्किल में फंसी महिलाओं सहित कई लोगों की जान

पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेजों को चेक किया और मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल पीड़ित शिक्षक से ट्यूशन पढ़ने वाली छात्रा और उसके साथी को चकशाह नगर ग्राउंड से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर ग्राउंड के पास ही झाड़ियों के नीचे से चोरी किए गए जेवहरात और अन्य सामान भी बरामद कर लिये गये। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड उच्च न्यायालय में तीन नये न्यायाधीशों की नियुक्ति

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपित छात्रा ने पूछताछ में बताया कि वह 12वीं की छात्रा है। वह विरेंद्र कुमार के घर उसकी पत्नी से ट्यूशन पढ़ने जाती है। कुछ दिन पहले उनकी पत्नी ने बताया कि उनकी रिश्तेदारी में शादी है। वह 4 से 5 दिनों के लिए रुड़की जा रहे है। उसने इसकी जानकारी अपने मित्र को दी और अपनी ट्यूशन की शिक्षिका के घर में योजना बनाकर 21 अप्रैल की रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह भी पढ़ें : 18 वर्षीय छात्र चार दिन से गायब…

चोरी के बाद जेवहरात को चकशाह नगर के ग्राउंड के पास झाडियों में छिपाने के बाद दोनों रात में हरिद्वार चले गए। रात में हरिद्वार में रुकने के बाद अगली सुबह अपने घर वापस आ आए। चोरी की गयी धनराशि में से 10 हजार रुपए छात्रा ने अपने खाते में जमा कर दिए थे। यह भी पढ़ें : अंतिम यात्रा पर निकले उत्तराखंड के परिवहन मंत्री…

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply