Sports

नैनीताल की बेटी का विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन..

Spread the love

नवीन समाचार, नैनीताल, 25 अप्रैल 2023। (Nainital’s daughter selected for World Taekwondo Championship) नैनीताल-उत्तराखंड की एक बेटी ने नगर, जनपद व राज्य वासियों को गर्व का मौका दिया है। नगर के मल्लीताल निवासी असम राइफल्स से सेवानिवृत्त महेंद्र सिंह भंडारी व नीमा भंडारी की दो संतानों में छोटी और 1994 में जन्मी लतिका भंडारी का चयन 29 मई से 6 जून में होने वाली ताइक्वांडो की विश्व चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह भी पढ़ें : नाबालिग किशोरी से 25 वर्षीय युवक 6 माह तक करता रहा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, अब शादी से मुकरा तो….

उल्लेखनीय है कि पिछले साल महाराष्ट्र के नासिक में खेली गई ग्रैंड फाइनल ऑफ इंडियन ताइक्वांडो 2022 चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य के लिए खेलते हुए लतिका ने 53 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लिया और स्वर्ण पदक जीता था, और ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस’ बनीं। 10 वर्ष की उम्र से ताइक्वांडो खेल रही लतिका इसके अलावा भी 2010 में बेंगलुरू में हुई सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता, 2011 में राजस्थान में आयोजित नेशनल जूनियर, 2012 में दिल्ली में आयोजित नेशनल सीनियर ताइक्वांडो, 2013 में भोपाल में आयोजित नेशनल जूनियर-सीनियर ताइक्वांडो व 2014 में मणिपुर में 32वें नेशनल सीनियर ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। यह भी पढ़ें : नैनीताल : दुकान में दिनदहाड़े चोरी, घटना का सीसीटीवी वीडियो भी आया सामने

2011 में रांची में आयोजित नेशनल गेम्स, 2015 में जालंधर में नेशनल सीनियर ताइक्वांडो, त्रिवेंद्रम में आयोजित रार्ष्ट्रीय खेल, जबलपुर में सीनियर ताइक्वांडो चौंपियनशिप जबलपुर, जम्मू कश्मीर में 35वीं नेशनल ताइक्वांडो चौंपियनशिप आदि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी उसने स्वर्ण पदक जीता। यह भी पढ़ें : दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत…

लतिका ने 11वीं तक की शिक्षा नगर के बालिका विद्या मंदिर से प्राप्त की। इसके बाद 2008 में वह प्रशिक्षण के लिए भोपाल चली गई थीं। वहां उन्होंने मध्य प्रदेश में एक खेल छात्रावास में भाग लेकर खेलों के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाया। इसके एक साल बाद ही 2009 में वह 29वें नेशनल जूनियन ताइक्वांडो के 53 किग्रा वर्ग में शामिल हुई, जिसमें उसने पहली बार स्वर्ण पदक झटका और फिर आगे ही बढ़ती गईं। यह भी पढ़ें : हद हो गई, सगी बहन से नशा करवाकर हर रोज दुष्कर्म करता है कलयुगी भाई….

अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में लतिका अब तक चार स्वर्ण, तीन रजत, एक कांस्य पदक जीत चुकी है। फिलहाल वह मध्य प्रदेश भोपाल की ओर से खेलने के साथ ही कोच के रूप में खिलाड़ी तैयार कर रही है। उन्हें 2012 में मध्य प्रदेश सरकार से खेलों में प्रतिष्ठित विक्रम अवार्ड व 2013 में स्पोर्ट्स टाइम अवार्ड भी मिल चुका है। यह भी पढ़ें : खुल गए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट, यहां करें लाइव दर्शन…

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply