Sports

बहुत खूब : बहनों की किडनी से उत्तराखंड के दो भाइयों ने जीते विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण, रजत व कांश्य पदक…

Spread the love

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 26 अप्रैल 2023। (Amazing: Two brothers from Uttarakhand won gold, silver and bronze medals in the World Championship with sisters’ kidneys) जी हां, आस्ट्रेलिया के पर्थ में आयोजित ‘वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स’ में मेडल जीतकर कुमाऊं के दो होनहारों ने अपनी बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। खास बात यह है कि दोनों को उनकी बहनों ने अपनी किडनी दी थी, यानी यह दोनों भाई अपनी किडनी खराब होने के बाद अपनी बहनों की किडनी से खेले हैं। यानी अपनी बहनों की बदौलत ही आज उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में अपना व देश का नाम रोशन किया है। मेडल जीतने वाले ये दोनों खिलाड़ी आपस में रिश्तेदार भी हैं। यह भी पढ़ें : अपडेट : जानें कैसे और कब हुआ प्रदेश के काबीना मंत्री चंदन राम दास का निधन, आखिर तक निभाई कर्तव्यपरायणता

प्राप्त जानकारी के अनुसार पर्थ में 15 से 21 अप्रैल तक आयोजित वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में मुनस्यारी के हीरा दास्पा ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता वहीं डीडीहाट निवासी अभिनव पांगती ने बैडमिंटन में कांस्य और भाला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम किया। यह भी पढ़ें : नैनीताल: छात्रा गुमशुदा, तलाशने में करें मदद

39 वर्षीय हीरा दास्पा ने बताया कि 2012 में अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था। जांच में किडनी खराब पायी गई। वर्ष 2013 में उनकी बहन आशा ने उन्हें अपनी किडनी डोनेट की। वहीं 33 वर्षीय अभिनव ने बताया कि पांच साल पहले उन्हें भी किडनी की समस्या आई। देहरादून के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका उनकी बड़ी बहन दीक्षा धर्मशक्तू ने उन्हें अपनी किडनी डोनेट की। दोनों का किडनी ट्रांसप्लांट मोहाली (पंजाब) के एक अस्पताल में हुआ। यह भी पढ़ें : इतनी सी बात पर युवक-युवती ने कर ली आत्महत्या…..!!

ठीक होने के बाद उनकी जानकारी में आया कि वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स फेडरेशन (डब्ल्यूटीजीएफ) द्वारा हर दो साल में वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स का आयोजन होता हैं। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रत्यारोपित अंग प्राप्तकर्ता और अंग देने वाले यानी अंग दता खिलाड़ी प्रतिभाग करते हैं। इन खेलों की शुरुआत 1978 में इंग्लैंड में हुई थी। तब इसमें 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस बार पर्थ में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में 60 से अधिक देशों के खिलाड़ी शामिल रहे। यह भी पढ़ें : नैनीताल: बारात में जा रही कार में अचानक लगी, एक ही परिवार की तीन महिलाएं व युवक थे सवार

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply