Tourism Nainital

नैनीताल आने के लिए शटल टैक्सियों के टिकट तय, केवल पंजीकृत होटलों के गाइड ही कर सकेंगे गाइडिंग..

Spread the love
इस समाचार को बिना पढे, सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 27 अप्रैल 2023। पर्यटन नगरी नैनीताल में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं एवं सुगम यातायात उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल के सभागार में एसपी अपराध एवं यातायात डॉ जगदीश चंद्र की अध्यक्षता एवं नगर क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित, यातायात निरीक्षक नैनीताल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल एवं थानाध्यक्ष तल्लीताल की उपस्थिति में नैनीताल शहर के स्थानीय होटल एसोसिएशन एवं टैक्सी संचालकों के मध्य पर्यटन संबंधित गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में तय हुआ कि नैनीताल शहर में पर्यटकों की आवक बढ़ने के कारण कालाढूंगी रोड की रूसी बाइपास-नारायण नगर पार्किंग से प्रति यात्री 50 रुपए एवं हल्द्वानी रोड की रूसी 2 बाइपास पार्किंग से 60 रुपए प्रति यात्री की दर से नैनीताल लाया जाएगा। नगर में अब केवल पंजीकृत होटलों गाइड ही पर्यटकों का मार्गदर्शन-गाइड कर सकेंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग एवं नगरपालिका सामूहिक रूप से अभियान चलाकर उन्हें निर्धारित आईडी उपलब्ध करवाएंगे।

बैठक के दौरान स्थानीय होटल व्यवसायियों ने बताया कि प्रातः एवं सायंकाल को कुछ बाइक वाले तेज रफ्तार के साथ बाइक राइडिंग करते है जिससे स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर क्षेत्राधिकारी नैनीताल से संज्ञान लेने को कहा गया। तय हुआ कि माल रोड पर अवैध रूप से टैक्सी वाहन पार्क करने वाले अतिक्रमणकारियों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

शहर में सुगम यातायात हेतु दो एवं चार पहिया वाहनों से वनवे यातायात व्यवस्था का पालन करवाया जाएगा। माल रोड पर वाहनों के अनावश्यक जाम की स्थिति से मुक्ति हेतु इंडिया होटल के पास से चिड़ियाघर को जाने वाली शटल वाहनों को व्यवस्थित किया जाएगा। नगर के होटलों में पर्यटकों के सुरक्षात्मक दृष्टिकोण हेतु सभी होटल कर्मियों का पुलिस सत्यापन करवाया जाएगा।

शहर में टैक्सी बाइको की संख्या अधिकाधिक होने के कारण अधिकांश टैक्सी संचालक उन्हें माल रोड एवं डांट चौराहे पर अवैध रूप से पार्क कर रहे हैं। इससे हो रही जाम की स्थिति पर नियंत्रण किया जाएगा। स्नो व्यू के लिए बिड़ला रोड से जाने वाली टैक्सियों को भी नियंत्रित किया जाएगा। (Tickets for shuttle taxis are fixed for coming to Nainital, only guides of registered hotels will be able to guide, naineetaal aane ke lie shatal taiksiyon ke tikat tay, keval panjeekrt hotalon ke gaid hee kar sakenge gaiding)

यह भी पढ़ें :

Leave a Reply