August 9, 2025

रक्षाबंधन 2025 : भद्रा रहित पर्व पर बन रहे कई शुभ योग, जानिए शुभ मुहूर्त, मंत्र, विधि व भाई की राशि के अनुसार राखी के रंग

0

(Rakshabandhan2025-Know Yoga-Auspicious Time) Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन शनिवार को..., जानें कब बांध सकते हैं भाइयों  को राखी - Amrit Vicharनवीन समाचार, नैनीताल, 7 अगस्त 2025 (Rakshabandhan2025-Know Yoga-Auspicious Time) श्रावण पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन इस वर्ष 9 अगस्त शनिवार को भद्रा रहित और विशेष शुभ योगों के संयोग में मनाया जायेगा। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, द्विपुष्कर योग, श्रवण व धनिष्ठा नक्षत्र और शनि का त्रियोग बनने से यह पर्व अत्यंत पुण्यकारी और फलदायी माना जा रहा है। इस दिन चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे, जो शनि की राशि है, और शनिवार को भी शनि का ही स्वामित्व होता है। इस प्रकार शनिदेव का प्रभाव इस रक्षाबंधन को विशेष रूप से लाभकारी बनाएगा।

शुभ मुहूर्त व तिथि

Raksha Bandhan 2025: 8 या 9 अगस्त को सुबह नहीं बल्कि इस समय बांधी जाएगी राखी, बहनें यहां से जानें रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त | Raksha bandhan 8 or 9 august rakhi muhurat bhadra ...पंचांग के अनुसार, इस वर्ष श्रावण पूर्णिमा तिथि का आरंभ 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे से होकर 9 अगस्त को दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा। चूंकि 9 अगस्त को उदया तिथि है, अतः इसी दिन रक्षाबंधन मनाया जायेगा। सबसे सुखद बात यह है कि भद्रा काल 8 अगस्त की रात 1:52 बजे तक ही समाप्त हो जायेगा, अतः 9 अगस्त को राखी बांधने में भद्रा का कोई दोष नहीं रहेगा।

(Rakshabandhan2025-Know Yoga-Auspicious Time Raksha Bandhan 2025: इस साल कब है ...राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त को सुबह 5:47 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा। इस दौरान बहनें अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं। साथ ही अभिजित मुहूर्त दोपहर 12:17 से 12:53 बजे तक रहेगा, जो अत्यंत शुभ होता है।

यह भी पढ़ें :  🐍 शिवलिंग पर चढ़ाएं ये वस्तुएं, बनते हैं धन लाभ के योग

रक्षाबंधन की विधि

अवनि अवित्तम से लेकर नारियल पूर्णिमा तक, जानें कहां किस नाम से मनाया जाता है रक्षाबंधन का पर्व | Sawan Purnima 2025 Raksha Bandhan significance and different customs in Indiaरक्षाबंधन के दिन प्रातः काल स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें। पहले घर में पूजा करें। फिर भाई को तिलक लगाकर उसके दाहिने हाथ में राखी बांधें, मिठाई खिलाएं और घी के दीपक से आरती करें। भाई बहन को वस्त्र, उपहार या दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद देता है। छोटे भाइयों को बड़ी बहनों से और छोटी बहनों को बड़े भाइयों से आशीर्वाद लेना चाहिए।

राशि अनुसार राखी का रंग

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर भाई को राशि अनुसार बांधे इस की रंग राखी, दोनों को जीवन में मिलेगी सफलता - On Raksha Bandhan tie this color Rakhi to your brother accordingज्योतिषाचार्यों के अनुसार यदि बहनें अपने भाई की जन्मतिथि और राशि के अनुसार राखी का रंग चुनें तो उनके सौभाग्य और भाई की समृद्धि में वृद्धि होगी। मान्यता है कि लाल, पीले और सुनहरे रंग की राखी विशेष रूप से शुभ मानी जाती है।

जन्मतिथि राखी का शुभ रंग
1, 10, 19, 28 लाल, गुलाबी, नारंगी
2, 11, 29 सफेद, क्रीम
3, 12, 21, 30 पीला, सुनहरा पीला
4, 13, 22, 31 चमकीला मिश्रित रंग
5, 14, 23 सफेद, चमकीला सफेद
7, 16, 25 चमकीला मिश्रित रंग
8, 17, 26 नीला, भूरा
9, 18, 27 लाल, गुलाबी, नारंगी

राखी बांधने का मंत्र

“येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वामनुबध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।”

इस मंत्र का उच्चारण करते हुए भाई को राखी बांधनी चाहिए।

विशेष ज्योतिषीय संयोग

इस वर्ष 24 जुलाई 2025 को अस्त हुए बुध भी 9 अगस्त को उदित हो रहे हैं, जो कि एक महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना मानी जा रही है। इसका विशेष सकारात्मक प्रभाव कुछ राशियों के लिए रहेगा।

राखी की थाली में ये 5 वस्तुएं अवश्य रखें (Rakshabandhan2025-Know Yoga-Auspicious Time)

  1. अक्षत (चावल)

  2. रोली या कुमकुम

  3. दीपक

  4. मिठाई

  5. राखी

यह भी पढ़ें :  🕉️✨सावन के महीने में मुस्लिम परिवार की ज़मीन से प्रकट हुआ शिवलिंग, जानें फिर क्या हुआ ?

इन सभी वस्तुओं से पूजन कर राखी बांधना शुभ फलदायी माना गया है।


डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिषीय गणनाओं, पंचांग व धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। नवीन समाचार इसकी पुष्टि या प्रामाणिकता का दावा नहीं करता। पाठकगण अधिक सटीक जानकारी हेतु विशेषज्ञ से संपर्क करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Rakshabandhan2025-Know Yoga-Auspicious Time, Raksha Bandhan 2025, Rakhi Muhurat 2025, Raksha Bandhan Bhadra Free, Shubh Yoga On Rakhi, Rakhi Rituals, Rakhi Colors By Birthdate, Raksha Bandhan Horoscope, Raksha Bandhan Astrology, Raksha Bandhan Puja Vidhi, Raksha Bandhan Mantra, Rakhi Thali Items, Best Time To Tie Rakhi, Uttarakhand Raksha Bandhan, Shani Yoga On Rakhi, Shravan Purnima 2025,)


Discover more from Navin Samachar-Viral News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from Navin Samachar-Viral News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading