प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोड़ा इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड, बने सबसे लंबे कार्यकाल वाले दूसरे प्रधानमंत्री
Dr.NavinJoshi July 25, 2025 0नवीन समाचार, नई दिल्ली, 23 जुलाई 2025 (Narendra Modi broke Indira Gandhis Record)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 25 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री के रूप में अपने 4078 दिन पूरे कर एक नया इतिहास रच दिया है। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ दिया है और भारत के इतिहास में सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बन गये हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का यह रिकॉर्ड देश की राजनीति में लोकतांत्रिक रूप से चुने गए किसी भी नेता के सबसे लंबे नेतृत्व के रूप में एक और मील का पत्थर है। यह भी पढ़ें : मोदी होने के मायने….
Table of Contents
Toggleइंदिरा गांधी को पीछे छोड़ पीएम मोदी पहुंचे दूसरे स्थान पर
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक लगातार 4077 दिन प्रधानमंत्री पद पर कार्य किया था। नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई 2025 को 4078 दिन पूरे कर उनके रिकॉर्ड को पार कर लिया।
अब इस मामले में उनसे आगे केवल भारत के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू हैं, जिन्होंने 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक कुल 6126 दिन प्रधानमंत्री पद संभाला था। नरेंद्र मोदी को इस रिकॉर्ड की बराबरी के लिए अब 2048 दिन और कार्य करना होगा।
राज्य से केंद्र तक 24 वर्षों का नेतृत्व
प्रधानमंत्री मोदी राज्य और केंद्र मिलाकर लगातार 24 वर्षों तक सरकार का नेतृत्व कर चुके हैं। वर्ष 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से लेकर अब तक उनका यह नेतृत्व कायम है, जो किसी भी भारतीय नेता के लिए अद्वितीय उपलब्धि है।
वह भारत के आज़ाद होने के बाद जन्मे पहले प्रधानमंत्री हैं, और गैर-हिंदी भाषी राज्य से आने वाले सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहने वाले पहले नेता भी हैं।
छह चुनावों में लगातार विजय
प्रधानमंत्री मोदी एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने किसी दल के नेता के रूप में लगातार छह चुनाव जीते हैं। इनमें 2002, 2007 और 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव तथा 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव शामिल हैं।
वह सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी हैं, जिससे उनके नेतृत्व की स्थिरता और जन समर्थन स्पष्ट होता है।
अब निगाहें नेहरू के रिकॉर्ड पर (Narendra Modi broke Indira Gandhis Record)
हालांकि नरेंद्र मोदी ने अब इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है, लेकिन पं. नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें प्रधानमंत्री पद पर लगातार लगभग साढ़े पांच वर्ष और बने रहना होगा।
यदि वे आगामी वर्षों में भी प्रधानमंत्री बने रहते हैं, तो यह उपलब्धि भी उनके नाम हो सकती है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Narendra Modi broke Indira Gandhis Record, Narendra Modi Record, Longest Serving Prime Ministers India, PM Modi Breaks Indira Gandhi Record, PM Modi 4078 Days, Indian Prime Minister History, Jawaharlal Nehru PM Record, Non Congress Prime Minister, Modi Political Milestones, Indian Democracy Records, Modi Wins Six Elections, Gujarat To PM Journey, Longest Tenure Indian Leader, PM Modi Milestones, Indian Politics 2025, Narendra Modi News,)
Related
Discover more from Navin Samachar-Viral News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.