Crime

हद है, पति-पत्नी ने हनी ट्रैप से शिक्षक को फंसाया, कमरे में ले जाकर बनाया अश्लील वीडियो

Spread the love
इस समाचार को बिना पढे, सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, काशीपुर, 27 अप्रैल 2023। (husband and wife trapped the teacher with honey trap, took them to the room and made a pornographic video) ऊधमसिंह नगर पुलिस ने एक पति-पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर एक हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह भी पढ़ें : अपडेट: जानें कैसे और कब हुआ प्रदेश के काबीना मंत्री चंदन राम दास का निधन, आखिर तक निभाई कर्तव्यपरायणता, धामी-यशपाल सहित सभी स्तब्ध

इस गिरोह पर आरोप है कि उन्होंने गत दिनों एक शिक्षक को अपने जाल में फंसाकर उससे 40 हजार रुपए, स्कूटी, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल आदि ठग लिए थे और पैसों की मांग कर रहे थे। हद की बात यह है कि गिरोह का सदस्य अपनी पत्नी को जाल बनाकर लोगों को फंसाता था। यह भी पढ़ें : बहुत खूब : बहनों की किडनी से उत्तराखंड के दो भाइयों ने जीते विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण, रजत व कांश्य पदक…

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने हनी ट्रैप मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपितों ने पहले शिक्षक से महिला के रूप में फेसबुक पर दोस्ती का जाल फेंका। इस दौरान शिक्षक की अश्लील वीडियो एडिट कर बना ली और फिर उस अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसों की उगाही करने लगे। यह भी पढ़ें : भयावह : शटडाउन ली हुई लाइन में आई बिजली, तड़पता रहा और फिर गिर पड़ा जमीन पर…

एसएसपी ने बताया कि काशीपुर निवासी एक शिक्षक ने आईटीआई थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि फेसबुक के जरिए उसकी एक युवती से दोस्ती हो गई थी। उसके बाद दोनों में धीरे-धीरे संबंध गहराते गए। बीती 21 अप्रैल को वह युवती का जन्म दिन मनाने के लिए उसके बुलावे पर जसपुर खुर्द स्थित रुद्राक्ष गार्डन गया। जहां युवती उसेे संबंध बनाने के मकसद से उसे एक कमरे में ले गई। यह भी पढ़ें : नैनीताल की बेटी का विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन..

इसी दौरान योजना के तहत युवती के साथी अचानक कमरे में आ गए और दोनों की आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बनाते हुए उसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने के साथ ही 2 लाख रुपये की मांग करने लगे। इतना ही नहीं युवती के साथियों ने पीड़ित शिक्षक के साथ मारपीट भी की। इस दौरान शिक्षक ने अपने परिचित को बुलाकर ₹30 हजार रुपए नगद और ₹10 हजार गूगल पे से दिए। यह भी पढ़ें : इतनी सी बात पर युवक-युवती ने कर ली आत्महत्या…..!!

पीड़ित शिक्षक ने बताया कि इस दौरान आरोपितों ने उसकी स्कूटी, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल लूट लिए। पुलिस ने पीड़ित शिक्षक की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 386, 325, 342, 506 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामले में आईटीआई प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में आईटीआई थाना पुलिस ने घटना का खुलासा किया। यह भी पढ़ें : नैनीताल की बेटी का विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन..

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंकित सिंह और उसकी पत्नी तमन्ना तथा दो अन्य युवकों- सैनी पुत्र कन्हैया लाल, निवासी ग्राम बाजपुर और सुमित कुमार पुत्र हर स्वरूप सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से पीड़ित शिक्षक की स्कूटी, मोबाइल और क्रेडिट कार्ड सहित ₹20 हजार भी बरामद कर लिए हैं। यह भी पढ़ें : नैनीताल: छात्रा गुमशुदा, तलाशने में करें मदद

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply