12वीं कक्षा के छात्र ने निकाल लिये ताऊ के बैंक खाते से 3 लाख रुपये, खरीदी कार और हुआ फरार
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 19 जुलाई 2025 (12th Class Student withdrew Rs 3 lakh from)। बदले दौर में जो न हो जाये, वही कम है। एक व्यक्ति के खाते से लगभग 3 लाख रुपये निकल गये। व्यक्ति ने अपने साथ साइबर ठगी होने की आशंका से बैंक जाकर पूछताछ की तो जो खुलासा हुआ उससे वह सकते में आ गया। क्योंकि पता चला कि यह धनराशि उसके अपने, 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले भतीजे से निकाली थी। इससे भी बड़ा चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब भतीजे ने पूछताछ में बताया कि इस धनराशि से उसने कार खरीद ली। यह खुलासा होने के बाद भतीजा घर से लापता हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी नगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक निजी विद्यालय में अध्ययनरत 12वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही ताऊ के बैंक खाते से ₹3 लाख रुपये अलग-अलग चरणों में निकालकर एक कार खरीदी और फरार हो गया। घटना सामने आने के बाद ताऊ ने पहले साइबर धोखाधड़ी की आशंका में बैंक जाकर पासबुक अपडेट कराई, जिसके बाद पूरा मामला उजागर हुआ।
मोबाइल स्कैनर से रकम ट्रांसफर, फिर लापता हुआ छात्र
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तल्ला लोहरियासाल क्षेत्र में रहने वाले एक पूर्व फौजी के बैंक खाते से मई से लेकर 10 जुलाई 2025 तक लगभग ₹3 लाख रुपये विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से दूसरे खातों में स्थानांतरित किए गये। इस पर उन्होंने बैंक में जाकर पासबुक जांची, जिसमें यह लेनदेन स्पष्ट हुआ।
बैंक से जानकारी लेने के बाद पूर्व फौजी ने अपने साथ ही रहने वाले भतीजे से पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि छात्र ने ही उसके खाते से रुपये निकालकर दो लाख रुपये की कार खरीद ली है। इसके बाद से छात्र घर से लापता हो गया।
पिथौरागढ़ तक गई पुलिस, नहीं मिला सुराग
मुखानी थाना प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि ताऊ की शिकायत पर छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से छात्र की कार को अल्मोड़ा जिले के घाट क्षेत्र तक जाते देखा है। इसके आधार पर टीम पिथौरागढ़ जनपद तक गई, लेकिन शुक्रवार शाम तक छात्र का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया।
परिजनों ने कुछ लोगों पर लगाए बहलाने के आरोप (12th Class Student withdrew Rs 3 lakh from)
छात्र के परिजनों ने आशंका जताई है कि कुछ लोगों ने छात्र को बहला-फुसलाकर ताऊ के खाते से पैसे ट्रांसफर करवाए और अपनी ओर से धन निकासी करवाई। परिवार का कहना है कि छात्र को इस दिशा में उकसाने वाले लोग संभवतः उसकी इस हरकत में भागीदार हो सकते हैं।
फिलहाल पुलिस द्वारा छात्र की तलाश के साथ-साथ बैंक खातों और कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि राशि किन माध्यमों और व्यक्तियों के पास गई है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (12th Class Student withdrew Rs 3 lakh from, Haldwani Student Missing, Cyber Crime Haldwani, 12th Class Student Fraud, Uttarakhand Student Buys Car, Haldwani News Today, Student Fraud With Uncle)
Discover more from Navin Samachar-Viral News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.